Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से होने वाली गोलीबारी ने 1947 से ही लोगों को भारी पीड़ा पहुंचाई है- उपमुख्यमंत्री

जम्मू, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से होने वाली गोलीबारी ने 1947 से ही लोगों को भारी पीड़ा पहुंचाई है।

सुरिंदर चौधरी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम 1947 से ही इसे देख रहे हैं और जब भी यह हुई है इसने लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। उम्मीद है कि हम इससे निजात पा लेंगे।

जल निकायों में अवैध खनन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार ने ऐसी गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। चाहे वह रेत खनन हो या कोई अन्य गतिविधि, इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर विचार करने के लिए एक समिति बनाई गई है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top