Chhattisgarh

समाजसेवी संस्था जन सहयोग ने लावारिस शव का किया अंतिम संस्कार

समाजसेवी संस्था ने किया अंतिम संस्कार

कांकेर, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले की समाजसेवी संस्था जन सहयोग द्वारा एक लावारिस शव का अंतिम संस्कार पुलिस विभाग की अपील पर किया गया। जन सहयोग संस्था द्वारा इसके साथ ही अब तक 150 लावारिस शव का अंतिम संस्कार विगत कुछ वर्षों में किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंगार भाट के पास से बहने वाली हटकुल नदी से अज्ञात व्यक्ति का शव काे अपने कब्जे में लेकर अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम के बाद उसका कोई वारिस नहीं आया। ऐसी स्थिति में थाना प्रभारी द्वारा पत्र लिखकर जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी से शव के कफ़न दफ़न की अपील की गई, जिसे स्वीकार करते हुए संस्था अध्यक्ष ने दूध नदी के किनारे आज साेमवार काे शव का अंतिम संस्कार किया गया । इस दाैरान अजय पप्पू मोटवानी के अलावा पुलिस विभाग से प्रवीण ठाकुर, धनेश ध्रुव आरक्षक, उपनिरीक्षक मनोरथ जोशी आदि ने सहयोग प्रदान किया।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top