CRIME

बिहार भेजी जा रही 6 लाख की अवैध शराब बरामद, वाहन चालक हिरासत में 

बरामद शराब
हिरासत में चालक को लेती पुलिस

आज़मगढ़, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को मुबारकपुर पुलिस के सहयोग से सठियांव से एक पिकअप पर लदी छह लाख रुपये की अवैध शराब को पकड़ा है। ये शराब बिहार भेजी जा रही थी।

जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने सयुंक्त कार्रवाई कर सठियांव बाजार से एक पिकअप वाहन को पकड़ा। टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमे 222 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, जो लगभग दो हजार लीटर के करीब है। बाजार में शराब की कीमत करीब छह लाख रुपये है।

आबकारी टीम ने जब बारकोड से गाड़ी में लदे शराब को स्कैन किया तो यह माल मऊ जिले का पाया गया। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इस मामले की सूचना वहां की पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को दी।

श्री कुमार ने बताया कि पकड़ी गई शराब मऊ जनपद की है। यह गाजीपुर के रास्ते बिहार भेजी जानी थी। इस मामले में मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पिकअप के चालक को भी हिरासत में लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान

Most Popular

To Top