Uttar Pradesh

श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो ट्रक से टकराई, चार घायल

श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो ट्रक से टकराई चार लोग घायल  दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी
श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो ट्रक से टकराई चार लोग घायल  अस्पताल में इलाज करवाते हुए

जौनपुर ,17 फरवरी (Udaipur Kiran) ।बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर सोमवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। हादसा होते ही गाड़ी में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर सभी को गाड़ी से बाहर निकाला ।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे बिहार के श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो गाड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए।हादसे में घायल हुए लोगों में राधा देवी, हरे कृष्णा चौधरी, अमरनाथ चौधरी और नरी देवी शामिल हैं।सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्कॉर्पियो में सवार सभी श्रद्धालु मधुबनी, बिहार के रहने वाले हैं, जो अयोध्या में दर्शन करने के बाद वाराणसी की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार के चलते स्कॉर्पियो की ट्रक से टक्कर हो गई।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top