HimachalPradesh

नशे के बढ़ते कारोबार और खस्ता वित्तीय हालत को लेकर सुक्खू सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष

पत्रकार व्रत को संबोधित करते हए नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर।

धर्मशाला, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार और प्रदेश की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को लेकर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर जमकर हमला बोला है। सोमवार को धर्मशाला दौरे के दौरान नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में दिन-ब-दिन नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है, जिससे प्रदेश का युवा वर्ग तेजी से इसकी चपेट में आ रहा है। नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुक्खू सरकार नशे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने में पूरी तरह विफल रही है।

धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया गया था, जिससे नशे के नेटवर्क पर लगाम लगाई गई थी। लेकिन वर्तमान सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि बीते दो हफ्तों में चार युवाओं की मौत हो चुकी है, जबकि विधानसभा में पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार 2023-24 में 11 लोगों की मौत नशे के कारण हुई।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान सीएम हेल्पलाइन, नशा मुक्ति ऐप, और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना चलाई गई थीं, जो अब पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार से मिलने वाला स्किल डेवलपमेंट फंड भी खर्च नहीं किया जा रहा है। भाजपा सरकार ने कांगड़ा जिले के नूरपुर में एसपी ऑफिस खोलकर नशे पर नियंत्रण के लिए ठोस प्रयास किए थे, लेकिन वर्तमान सरकार इन योजनाओं को भी जारी रखने में विफल रही है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने विधानसभा में नशे के आरोपी व्यक्तियों को बेल न देने संबंधी कानून पारित कर केंद्र सरकार को भेजा था, लेकिन मौजूदा सरकार ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि सरकार यदि ठोस कदम उठाती है तो विपक्ष सहयोग के लिए पूरी तरह तैयार है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि भाजपा नशे के बढ़ते प्रकोप को लेकर जन जागरण अभियान चलाएगी और जनता को इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेगी। उन्होंने राज्यपाल का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने भी नशे के मुद्दे पर संज्ञान लिया है।

आर्थिक स्थिति बदहाल, कर्मचारी परेशान

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है। केंद्र सरकार से स्पेशल असिस्टेंस के रूप में 300 करोड़ रुपये मिलने के बावजूद प्रदेश के कर्मचारी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार के नए आयाम विकसित करने की बजाय सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित रह गई है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार वाकई व्यवस्था परिवर्तन चाहती है, तो उसे नशे के खिलाफ कड़े कदम उठाने होंगे और रोजगार के नए अवसर सृजित करने होंगे। भाजपा इस लड़ाई में जनता के साथ खड़ी है और जल्द ही नशा मुक्ति को लेकर बड़ा अभियान शुरू करेगी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top