West Bengal

मुरीगंगा नदी में डूब रहा बांग्लादेशी जहाज, फ्लाई ऐश लदा पोत बालूचर से टकराया

कोलकाता, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में मुरीगंगा नदी में एक बांग्लादेशी जहाज के डूबने की खबर है। यह जहाज बजबज से फ्लाई ऐश लेकर बांग्लादेश जा रहा था, लेकिन रास्ते में बालूचर से टकराने के बाद डूबने लगा।

अधिकारियों के अनुसार, जहाज में लदे फ्लाई ऐश को निकाले जाने के बाद इसे वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) के अधिकारियों ने बताया कि जहाज के सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं और उन्हें फिलहाल सागर थाना ले जाया गया है।

आईडब्ल्यूएआई के क्षेत्रीय प्रमुख जी.जे. रेड्डी ने सोमवार को बताया कि 13 फरवरी की रात जब जहाज बांग्लादेश की ओर लौट रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई। फ्लाई ऐश को बाहर निकालने का कार्य जारी है, जिसके बाद जहाज को वापस भेजा जाएगा।

इस बीच, घोरामारा द्वीप के एक पंचायत सदस्य द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कथित तौर पर जहाज को मुरीगंगा नदी में फ्लाई ऐश गिराते हुए देखा गया है।

नदी पर निर्भर स्थानीय मछुआरों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने चिंता व्यक्त की है कि फ्लाई ऐश के गिरने से नदी का पानी प्रदूषित हो सकता है, जिससे उनकी आजीविका प्रभावित होगी।

इस घटना पर कोलकाता पोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि इस जलमार्ग पर पोर्ट से जुड़ा कोई जहाज नहीं चलता, इसलिए बंदरगाह संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

विशेषज्ञों के अनुसार, बालूचर से टकराने के कारण जहाजों को अक्सर नुकसान होता है और यह घटनाएं आमतौर पर रात के समय नेविगेशन में कठिनाई के कारण होती हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top