Haryana

हिसार : केंद्र की योजनाओं का झांसा देकर ठगी

पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

हिसार, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस की आर्थिक अपराध

शाखा ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सिलाई मशीन योजना और 50 हजार के लोन का झांसा

दे ठगी के मामले में मुख्य आरोपी जालंधर निवासी नीरज को गिरफ्तार किया है। उसे अदालत

में पेश कर दिया। इंस्पेक्टर निर्मला ने सोमवार को बताया कि आरोपी

नीरज ने योजना केंद्र के नाम से एक फर्जी ईमेल आईडी बनाई और माय जॉब ऐप से रिज्यूम

निकाल कर दो युवकों को 25 हजार रुपए महीना की सैलरी देने के बारे कह नौकरी पर रखा।

आरोपी ने उन्हें अपने आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय में कार्यरत बताया। आरोपी द्वारा

नियुक्त किया गया हिसार निवासी सचिन एक अन्य व्यक्ति सहित 10 अक्टूबर 2023 को गांव

सीसवाला के मैन चौक पर केंद्र सरकार की योजना लेकर ग्रामीणों से फार्म भरवाने पहुंचे

और खुद को ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार से बताया।

साथ ही बीडीपीओ द्वितीय से

जारी पत्र दिखाया, जिस पर ब्लॉक खंड अधिकारी के मोहर और हस्ताक्षर थे जबकि पत्र पर

दिनांक और डायरी नंबर सहित कोई जानकारी नहीं थी। इन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,

फ्री सिलाई मशीन और दो साल के लिए ब्याज रहित 50 हजार के लोन के लिए फॉर्म भरना शुरू

किए और 70 रुपए चार्ज किए। ग्रामीणों ने प्रत्येक फार्म के लिए 70 रुपए की रसीद मांगी।

रसीद न देने पर ग्रामीणों को ठगी का अंदेशा हुआ। ग्रामीणों को इन दोनों युवकों के आईडी

कार्ड और इनके पास मिले लेटर में काफी गलतियां मिली। इन युवकों ने 10 अक्टूबर 2023

से पहले 38 दिनों तक आदमपुर, उकलाना और हिसार खंड के कई गांवों में फॉर्म भरे थे। उज्ज्वला

भारत सरकार की योजना है, जो पूरी तरह से ऑनलाइन है।

इंस्पेक्टर निर्मला ने बताया कि इस संबंध में

सदर पुलिस ने सीसवाला गांव निवासी रवि कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। इस पर

कार्रवाई करते हुए मामले के मुख्य आरोपी नीरज को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी

से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां

से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top