Haryana

हिसार : कांग्रेस मेयर प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू ने भरा नामांकन

चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करते कांग्रेस उम्मीदवार कृष्ण सिंगला टीटू, साथ है सांसद जयप्रकाश एवं अन्य।

सांसद जयप्रकाश सहित जिले के तीनों विधायक व वरिष्ठ

नेता रहे मौजूद

हिसार, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम चुनाव कांग्रेस

के मेयर उम्मीदवार कृष्ण सिंगला टीटू ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान हिसार

के सांसद जयप्रकाश, जिले से संबंधित कांग्रेस के तीनों विधायकों सहित अन्य नेता मौजूद

रहे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कृष्ण सिंगला टीटू

ने सोमवार को कांग्रेस भवन में मुख्य चुनाव कार्यालय का हवन करके उद्घाटन किया। हवन

के पश्चात वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति में लघु सचिवालय पहुंचकर उन्होंने अपना

नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर सांसद जयप्रकाश ने कहा कि हिसार की जनता ने भाजपा

का राज देख लिया है, भाजपा के राजमें हिसार

नगर निगम समस्याओं से घिरा खड़ा है।

शहर में जिधर देखो उधर जाम की स्थिति बनी हुई है,

शहर में थोड़ी सी बरसात के बाद ही हर चौक पर जलभराव की स्थिति बहुत भयावाहक है। नगर

निगम के सारे सीवर लाइन जाम पड़े हैं, शहर के विकास नाम पर सिर्फ लीपापोती चल रही है

और चौक चौराहे के नाम बदले जा रहे हैं। निगम में लोग आए दिन छोटे-छोटे कामों के लिए

बार बार चक्कर काट रहे हैं, प्रॉपर्टी टैक्स के झोल-झमेले ने जनता को परेशान कर रखा

है।

जनता को अपनी ही प्रॉपर्टी के टैक्स को जमा करने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़

रही है। इन सब समस्याओं ने शहर को अंदर से खोखला कर दिया है, आज शहर को ऐसे व्यक्ति

की जरूरत है जो शहर को पुनर्जीवित कर सकें और यह काम केवल कांग्रेस पार्टी और उसके

मेयर पद के प्रत्याशी कृष्ण सिंगला उर्फ टीटू ही कर सकते हैं। कृष्ण सिंगला पहले भी

हिसार में जब चेयरमैन के पद पर तो उन्होंने हिसार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था। इस

बार हिसार की जनता एक बार फिर कृष्ण सिंगला उर्फ टीटू को अपना आशीर्वाद देगी।

इस अवसर पर उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल, आदमपुर

के विधायक चंद्रप्रकाश, नारनौंद के विधायक जस्सी पेटवाड़, सीनियर प्रदेश प्रवक्ता बजरंगदास

गर्ग, कांग्रेस नेता धर्मवीर गोयत, रवि भुटानी, सुरेश कुमार गोयल क्रांतिकारी, महिला

नेत्री विमला तरड़, शैलेश वर्मा, अनूप सिंह सरसाना, एडवोकेट योगेश कुमार, अजय जाखड़

गगन खेड़ी, एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, दर्शन सोढ़ी, आशीष शीले, रेखा बंसल, नरेंद्र गर्ग,

कुसुम, जतिन शर्मा, शर्मीला, डॉ. भूपसिंह घोडेला, मन्नू अग्रवाल, लक्ष्मी रंगा, कविता

ख्यालिया, श्यामलाल विकाश कुमार, संदीप कुमार खटक, सत्यवान, रोहित, रामफल, सुखबीर डूडी,

राहुल मक्कड़, आशीष कुमार कुक्की, अनुपाल भुक्कल, कृष्ण सिंगल, वज़ीर सिंह पूनिया,

सतीश कुमार भाटिया, सुरेश कुमार पंघाल, सुबीर सिंह ख्यालिया, अमर गुप्ता, कृष्णा दुग्गल,

सरोज श्योराण, अमन पूनिया, मीरा लोट, नरेंद्र लाडवा, निरंजन कुमार गोयल, राममेहर चौहान,

सुरेश कुमार वाल्मीकि, रामकुमार जांगड़ा, गीता आहूजा, वज़ीर सिंह बुडानिया अजमेर नायक,

विक्टर डेविड सहित भारी संख्या में उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top