Delhi

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एनडीएमसी की महिला कर्मी की मौत

नई दिल्ली, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बेटे के साथ घर जा रही नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) में कार्यरत महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आरोपित चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान सुनीता (50) के रूप में हुई है। सुनीता एनडीएमसी की कर्मचारी थीं। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर 1 बजे ड्यूटी के बाद वह बाइक से घर जा रही थीं। बाइक बेटा चला रहा था, वह पीछे बैठी थीं। जब वे लोग शास्त्री पार्क इलाके से गुजर रहे थे तो सुनीता ने बेटे को पानी पीने की इच्छा जताई। बेटे ने बाइक को एक किनारे रोक दिया। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक ने सुनीता को कुचल दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके बेटे को भी चेहरे पर चोट आई है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपित ट्रक चालक की तलाश करने में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top