Uttar Pradesh

सवर्ण आर्मी के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएं: प्रवीण तिवारी 

सवर्ण आर्मी के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएं: प्रवीण तिवारी   ज्ञापन देने के बाद बाहर खड़े अध्यक्ष ए पदाधिकारी लोग

जौनपुर,17 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक नाबालिग लड़की की बरामदगी के लिए शांतिपूर्ण धरना देने वाले सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों के विरोध में सोमवार को सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रवीण तिवारी व प्रधान संघ के अध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृव में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर सुधीर सिंह विद्रोही ने बताया कि मामला महेशगंज क्षेत्र का है, जहां एक 14 वर्षीय लड़की पिछले तीन महीने से लापता थी। पीड़ित परिवार ने कई बार पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद सवर्ण आर्मी के सह-समन्वयक ठाकुर शिवम् सिंह के नेतृत्व में लड़की की बरामदगी के प्रयास किए गए।

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार से मिलने और थाने में कई बार आवेदन देने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं ने महेशगंज थाने के बाहर शांतिपूर्ण धरना दिया। इस दबाव के बाद तीन महीने में लड़की को बरामद कर लिया गया।

हालांकि, महेशगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले 27 कार्यकर्ताओं पर बीएनएस की धारा 109 सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रतापगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच की जाए और निर्दोष कार्यकर्ताओं पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएं। इस मौके पर तमाम प्रधान व स्वर्ण आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top