Bihar

नेशनल हवाई अड्डा निर्माण की स्वीकृति मिलने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

विधायक का स्वागत करते लोग

भागलपुर, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के सुल्तानगंज में नेशनल हवाई अड्डा की स्वीकृति मिलने पर सुल्तानगंज के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सदानंद कुमार के नेतृत्व में सोमवार को एनडीए कार्यकर्ताओं ज़श्न मनाया।

इस दौरान स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने कहा कि हवाई अड्डा की स्वीकृति मिलने पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने पर विरोधी गलत अफवाह फैलाते रहते हैं। भोली भाली जनता सब कुछ जानती है। इस दौरान लोजपा जिला युवा अध्यक्ष मनीष कुमार, एनडीए कार्यकर्ता विजय सिंह, विवेकानंद भीरर्खुद, संजय मंडल, विकास कुमार कर्ण मुकेश कुशवाहा, छबिनाथ मंडल, पूर्व मुखिया भीरर्खुद, अनिल कुमार सिंह, अनिल साह, ब्रजेश कुमार, मुक्ति कुमार, अजय कुमार, नंदकिशोर मंडल,जय प्रकाश मंडल, बिट्टू शर्मा, विजय मंडल सहित एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top