Haryana

फरीदाबाद : सानु इक पल चैन ना आवे…से विपुल मेहता ने सांस्कृतिक संध्या को बनाया खूबसूरत

सूरजकुंड शिल्प मेले में मुख्य चौपाल पर सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देते विख्यात संगीतकार विपुल मेहता।

मुख्य चौपाल पर प्रख्यात संगीतकार विपुल मेहता की गायकी पर देर रात तक झूमे दर्शक

फरीदाबाद, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । सानु इक पल चैन ना आवे सजना तेरे बिना.. गीत से प्रख्यात संगीतकार विपुल मेहता ने सूरजकुंड मेला की महा चौपाल पर ऐसा समा बांधा की फिर रुकने का नाम नहीं लिया। उनके द्वारा प्रस्तुत की गई संगीत की धुनों पर देर रात तक दर्शक झूमते रहे। 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला परिसर की रविवार की सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने शिरकत की। उन्होंने संगीतकार विपुल मेहता की मंत्रमुग्ध कर देने वाली गायकी की प्रशंसा की। कला एवं संस्कृति विभाग हरियाणा व पर्यटन निगम हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला 2025 की हर शाम को शानदार बनाने के लिए सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रसिद्ध संगीतकार एवं इंडियन आइडल सीजन-6 के विजेता विपुल मेहता ने अपनी गायन कला से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इससे पहले संगीतकार विपुल मेहता ने सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में इतना बड़ा मंच देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और विरासत एवं पर्यटन मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा का आभार व्यक्त किया। संगीतकार विपुल मेहता द्वारा मेरे रश्क-ए-कमर तूने पहली नजर जब नजर से मिलाई मजा आ गया.., तू ही तो यार बुल्लेया, चैन एक पल नहीं और कोई हल नहीं, ओ हमदम बिन तेरे क्या जीना, नजर लागी तुम से मन की लगन, उड़ जा काले कावा तेरे मुंह विच खंड पावां, ये जो हल्का-हल्का सुरूर है तेरी नजर का कसूर है, मेरा यार है रब वरगा दिलदार है रब वरगा आदि गीतों की धुनों पर दर्शक मस्ती भरे माहौल में झूमते रहे। इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डा. सुनील कुमार, महाप्रबंधक आशुतोष राजन सहित अन्य अधिकारी व दर्शक मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top