Madhya Pradesh

बड़वानी:  खेत में बने टप्पर में लगी आग, 30 हजार नकद और जरूरी दस्तावेज जलकर खाक  

खेत में बने टप्पर में लगी आग

बड़वानी, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बड़वानी जिले की ठीकरी तहसील के ग्राम घट्टी में रविवार देर रात खेत में बने एक टप्पर में आग लग गई। आग की इस घटना में तीस हजार रुपये नकद और जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हाे गए। स्थानीय ग्रामीणाें ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हाे चुका था।

जानकारी के अनुसार किसान शोभाराम पुत्र मोतीराम मालपुरा बैडी में खेत में कच्चा मकान बनाकर रहते थे। किसान शोभाराम ने बताया कि रविवार देर रात करीब 11.30 बजे टप्पर में जल रहे दीपक को चूहे ने सामान के नीचे खींच लिया, जिससे आग लग गई। घटना के समय किसान शोभाराम और उनकी पत्नी मैदा बाई मौजूद थे। आगजनी से टप्पर में रखा घरेलू सामान, जरूरी दस्तावेज और लगभग 30 हजार रुपये की नगदी जलकर राख हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक गरीब किसान को भारी नुकसान हो चुका था।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top