Haryana

यमुनानगर:गुलामों की तरह युवाओं की वापसी भारत सरकार की नाकामी: वरुण मुलाना

इंटक कार्यालय में पहुंचे सांसद वरुण मुलाना

यमुनानगर, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । यमुनानगर में नगर निगम चुनाव के आखिरी दिन अंबाला लोकसभा से सांसद वरूण मुलाना नगर निगम महापौर कांग्रेस प्रत्याशी किरणबाला का नामांकन भरवाने पहुंचे। सोमवार को इस दौरान सांसद वरूण मुलाना ने इंटक भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि निगम चुनाव कांग्रेस पार्टी बडी मजबूती के साथ लड़ेगी, इसको लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। आमजन के निगम से जुड़े हुए मुद्दे को जोर शोर से उठाया जाएगा। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के पिछले दस साल के शासन में खोखला विकास ही देखने को मिला है जबकि लोगों को जमीनी स्तर पर परेशानियां ही मिली है। जनता की उन सभी समस्याओं को चाहे वह संपति पहचान पत्र, पानी, टैक्स, सडकों की खस्ता हालत जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेंगे।

अमेरिका से भारत वापिस भेजे जा रहें नागरिकों पर पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अमेरिका से अवैध रूप से वापिस भेजे गए भारतीय नागरिकों को जिस तरह से अमेरिका ने जंजीरों में जकड़कर वापिस भारत भेजा जा रहा है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। जब स्वयं प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दौरे पर थे और यह बात उनके संज्ञान में थी, उसके बावजूद भी वे अपने नागरिकों के हित में मानवता के आधार पर वापिसी भेजने की बात नहीं उठा सके। यह बड़े शर्म की बात है। इस तरह का व्यवहार गुलामों के साथ भी नहीं किया जाता। जब देश में रोजगार नहीं है, तो युवा फिर विदेश की ओर तो पलायन करेगें ही। प्रधानमंत्री ने अपने चुनावी वायदों में घोषणा की थी कि हर वर्ष युवाओं को दो करोड़ रोजगार दिया जाएगा। यदि सरकार उन्हें यहां रोजगार देती तो युवा विदेश क्यों जाते, यह बात सरकार को समझनी चाहिए।

केंद्र के साथ-साथ प्रदेश सरकार ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। हरियाणा के नागरिकों को अमृतसर एयरपोर्ट से लाने के लिये कैदी वाहन को भेजा गया, यह भी बड़ी शर्म की बात है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या हरियाणा सरकार के पास और कोई बसेें नहीं थी। वह देश में कोई कैदी नहीं है। वह यहां के नागरिक है और उनके साथ ऐसा व्यवहार करना ठीक नहीं है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top