Haryana

कैथल में स्कूल बस नहर में गिरी, आठ छात्रों समेत दस घायल

चंडीगढ़, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा के कैथल में सोमवार की सुबह एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में बस में सवार आठ छात्राें, चालक व परिचालक समेत 10 लाेग घायल हो गए। घटना देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस काे दी गई। संयोग रहा कि नहर में पानी कम था और बड़ा हादसा हाेने

से बच गया। ग्रामीणों की मदद से नहर में बस समेत गिरे बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी के अनुसार, पेहवा की गुरु नानक एकेडमी की बस सुबह गांवों के मजराें से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस नौच गांव के पास नहर पटरी से गुजर रही थी, तभी स्टेयरिंग में तकनीकी खराबी आ गई। जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह बच्चाें समेत सीधे नहर में जा गिरी। डायल-112 की टीम के बाद कैथल जिले के क्याेड़क चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे में काेई जनहानि नहीं हुई है और स्कूली बच्चे ठीक हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top