Uttar Pradesh

धर्मात्मा निषाद आत्महत्या मामले में निषाद पार्टी अध्यक्ष डाॅ. संजय निषाद ने दी सफाई 

संजय निषाद फाइल फोटो

लखनऊ, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । महराजगंज में निषाद पार्टी के युवा नेता धर्मात्मा निषाद के आत्महत्या मामले में निषाद पार्टी के अध्यक्ष डाॅ. संजय निषाद ने अपनी सफाई दी है। प्रदेश सरकार में मंत्री एवं निषाद पार्टी अध्यक्ष डाॅ. संजय निषाद ने कहा कि धर्मात्मा निषाद एक सक्रिय कार्यकर्ता थे। उनकी आत्महत्या से मैं स्तब्ध हूं। मैंने हमेशा धर्मात्मा का अपने स्तर से हर सम्भव सहयोग किया। आत्महत्या से पूर्व में उसने अपने सोशल मीडिया पर मुझ पर एवं बेटों पर जो आरोप लगाये, उसका मैं खंडन करता हूं।

निषाद पार्टी के अध्यक्ष डाॅ. संजय ने जारी बयान में कहा कि मैं इस मामले की निष्पक्ष जांच चाहता हूं। सच सामने आये कि आखिरकार धर्मात्मा ने किन परिस्थितियों में ऐसा कदम उठाया और किस व्यक्ति द्वारा ये पोस्ट कर हम सबकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। मेरा मानना है कि संजय निषाद और निषाद पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को कम करने के लिए धर्मात्मा निषाद को राजनीतिक शिकार बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि महाराजगंज जिले के पनियरा निवासी पार्टी के युवा नेता धर्मात्मा निषाद ने 16 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर निषाद पार्टी के शीर्ष नेताओं पर प्रताड़ना और फर्जी मुकदमें में फसाने का आरोप लगाया था।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top