Bihar

जिले के 43 परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा

अररिया फोटो:परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश से पहले जांच कर प्रवेश देते अधिकारी

अररिया, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा सोमवार को जिले के 43 परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में शुरू हुई।

इस बार जिले में मैट्रिक की परीक्षा में कुल 31 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।मैट्रिक की परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय में जहां 23 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।वहीं फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में 20 परीक्षा केन्द्र बने हैं।जहां भरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेट्रिक की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से तय गाइडलाइन के आधार पर शुरू हुई।

इस बार जिले में छात्र परिक्षार्थियों से ज्यादा छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रही है।31 हजार परीक्षार्थियों में जहां 14 हजार 610 छात्र हैं,वहीं 16 हजार 391 छात्राएं हैं।

डीएम अनिल कुमार के निर्देश पर परीक्षा को लेकर सुरक्षा के साथ कड़ाई और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर विशेष तैयारी देखी गई।

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर बिना जूता मौजा के पूरी तरह से जांच पड़ताल करने के बाद प्रवेश दिया गया। फिस्किंग के दौरान जांच कर रहे मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित कारण में लगे रहे कि कोई भी परीक्षार्थी किताब,नोटबुक,कैलकुलेटर,मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर प्रवेश नहीं कर पाए।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top