CRIME

लखनऊ में फर्जी काॅल सेंटर का संचालक गिरफ्तार, विदेशियाें काे  इंश्यारेंस और सब्सिडी का लालच देकर करता था ठगी 

लखनऊ, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) यूपी एसटीएफ की टीम ने रविवार को एक फर्जी कॉल सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया है। वह अपने साथियों की मदद से विदेशी नागरिकों के नंबर पर कॉल करके विभिन्न प्रकार के लालच देकर ठगी करते थे। एसटीएफ उसके दाे अन्य साथियाें की तलाश में है।

पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि कुछ समय से शहर से विदेशी लोगों को आन लाइन कॉल करके साइबर ठगी की जा रही है। इस गिरोह के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई। रविवार को टीम ने विभूतिखंड स्थित कंचन टावर के दूसरे तल पर एक कॉल सेंटर में छापा मारा। मौके से कॉल सेंटर संचालक पश्चिम बंगाल निवासी रूपेश सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 15 लैपटॉप, 15 सीपीयू समेत अन्य चीजें सेंटर से जब्त की है।

अभियुक्त ने बताया कि इस कॉल सेंटर का रजिस्टर नहीं है। अभिषेक पाण्डेय और रौनक त्रिपाठी के कहने पर चल रहा है। वे लोग विदेशी लोगों के डेटा व नंबर उपलब्ध कराते हैं। अच्छी इंग्लिश बोलने वाले लड़के लड़कियों से कॉल कराके इंश्यारेंस, सब्सिडी देने के संबंध में बात कराते हैं। जब ग्राहक इस पर राजी होता है तो विदेश में बैठे एजेंटों को फारवर्ड कर देते हैं। धोखाधड़ी का सारा पैसा अभिषेक पाण्डेय के खाते में आता है और सबको उसके काम के हिसाब से पैसा देता हैं। एसटीएफ ने अग्रिम कार्रवाई के लिए अभियुक्त को विभूतिखंड थाना पुलिस के सुपुर्द किया है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top