Chhattisgarh

दो पालियों में विद्यार्थियों ने दी राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा

राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा दिलाते हुए विद्यार्थी।

धमतरी, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 16 फरवरी को धमतरी जिले में दो पालियों में सुबह 10 से 11.30 बजे तक और दोपहर एक से ढाई बजे तक आयोजित की गई। चयन परीक्षा के लिए विकासखंड धमतरी और कुरुद में दो-दो तथा मगरलोड एवं नगरी में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में पंजीकृत 2030 में से प्रथम पाली में 1960 और द्वितीय पाली 1958 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने बताया कि राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्ण आयोजित हुआ।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top