Uttar Pradesh

महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए चार कुंभ मेला विशेष ट्रेनें – मुख्य जनसंपर्क अधिकारी 

महाकुंभ मेला-2025 के मद्देनजर चार एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर होगा अस्थाई ठहराव

मुरादाबाद, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने रविवार को बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए तथा महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए चार कुंभ मेला विशेष ट्रेनें चलेंगी। महाकुंभ मेला विशेष ट्रेनाें में नई दिल्ली से प्रयागराज जंक्शन तक ट्रेन नई दिल्ली से शाम 7 बजे चलेगी। ट्रेन संख्या 04420 नई दिल्ली से चलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, फाफामऊ होते हुए प्रयागराज पहुंचेगीं।

उन्हाेंने बताया कि ट्रेन संख्या-04422 नई दिल्ली से प्रयागराज जंक्शन के लिए रात्रि 9 बजे चलेगी। ट्रेन संख्या 04422 नई दिल्ली से चलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, फाफामऊ होते हुए प्रयागराज पहुंचेगीं। इसी तरह ट्रेन संख्या 04424 आनंद विहार टर्मिनल से प्रयागराज जंक्शन के लिए रात्रि 8 बजे चलेगी। ट्रेन संख्या 044224 आनंद विहार टर्मिनल से चलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, फाफामऊ होते हुए प्रयागराज पहुंचेगीं। ट्रेन नंबर 04418 नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन के लिए नई दिल्ली से दोपहर तीन बजे प्रस्थान करेगी और नई दिल्ली से चलकर गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए दरभंगा रेलवे स्टेशन पहुंचेगीं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top