RAJASTHAN

आईफा डिजिटल अवार्ड्स में अभिनेता विजय वर्मा करेंगे होस्टिंग डेब्यू

आईफा डिजिटल अवार्ड्स में अभिनेता विजय वर्मा करेंगे होस्टिंग डेब्यू

जयपुर, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में आईफा 2025 का आयोजन 8-9 मार्च 2025 को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में होने जा रहा है। अभिनेता विजय वर्मा ने सोभा रियलिटी आईफा डिजिटल अवार्ड्स 2025 में होस्टिंग डेब्यू को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, वह शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते कि वह सोभा रियलिटी आईफा डिजिटल अवार्ड्स 2025 में होस्टिंग डेब्यू को लेकर कितने रोमांचित है। आईफा के सिल्वर जुबली समारोह का हिस्सा बनना और वह भी जयपुर में। जो सांस्कृतिक धरोहर और गर्मजोशी से जुड़ा हुआ शहर है। जो वास्तव में बहुत खास है। वह अपने घर लौटना एक सुंदर घर वापसी जैसा महसूस हो रहा है। राजस्थान का मेरे दिल में खास स्थान है। उन्होंने अपना बचपन किशनगढ़ में अपनी नानी के घर और राजस्थान के अन्य शहरों में बिताया हैं। वह शुरुआती 20 सालों की सबसे प्यारी और आरामदायक यादें थीं और इस वापसी को और भी खास बना देगी हैं। आईफा वीकेंड और अवार्ड्स की लाइन-अप में इस नई शुरुआत का हिस्सा बनना शानदार महसूस हो रहा है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top