Jammu & Kashmir

119वें दिन भी जारी रहा गौ माता को राष्ट्रिय माता का दर्जा दिलाने का आंदोलन

119वें दिन भी जारी रहा गौ माता को राष्ट्रिय माता का दर्जा दिलाने का आंदोलन

जम्मू, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू के आमफला चौक पर मूवमेंट कल्कि के नेतृत्व में चल रहा आंदोलन 119वें दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन का उद्देश्य गाय माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा दिलाना, सनातन बोर्ड का गठन, गौशालाओं का निर्माण, और सख्त गौ संरक्षण कानून लागू कराना है। आज इस आंदोलन के तहत विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। सभी संगठनों ने संयुक्त संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया और सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

योग गुरु श्री श्री 1008 विजय कृष्ण पाराशर जी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि यह सिर्फ एक आंदोलन नहीं बल्कि सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा का यज्ञ है। मूवमेंट कल्कि ने सभी सनातन प्रेमियों और गौ भक्तों से अपील की है कि वे इस पवित्र आंदोलन से जुड़ें और धर्म तथा संस्कृति की रक्षा में योगदान दें।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top