Madhya Pradesh

नरसिंहपुरः मंत्री उदय प्रताप सिंह ने ली शिक्षा विभाग की बैठक

नरसिंहपुरः मंत्री उदय प्रताप सिंह ने ली शिक्षा विभाग की बैठक

नरसिहंपुर, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने रविवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विभाग की समीक्षा बैठक सर्किट हाऊस नरसिंहपुर में ली। बैठक में तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल, कलेक्टर शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका, सीईओ जिला पंचायत दलीप कुमार मौजूद थे।

बैठक में मंत्री सिंह ने कहा कि जिले में शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाना है। इसके लिए सभी बीईओ व बीआरसी स्कूलों का नियमित निरीक्षण अनिवार्यत: करें। इसकी मॉनीटरिंग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वाट्सएप ग्रुप तैयार करें, जिसमें प्रतिदिन की गतिविधियों को अपडेट और निरीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। शिक्षा में कोताही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। शिक्षा का दारोमदार आप पर है। स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति हो। लापरवाही करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में मंत्री सिंह ने जिले में एफएलएन ट्रेनिंग की भी जानकारी ली।

बैठक में मंत्री सिंह ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की भी जानकारी ली। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल अंतर्गत हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 87 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर कक्षा 10 वीं के 15 हजार 47 एवं कक्षा 12 वीं में 12 हजार 295 सहित कुल 27 हजार 342 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। सर्किट हाऊस में आयोजित इस बैठक में पं. रामस्नेही पाठक, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल व्यौहार, डीपीसी आरपी चतुर्वेदी, समस्त बीईओ, बीआरसी, बीएसी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top