CRIME

नूरपुर में दो नशा तस्करों से 7.92 ग्राम चिट्टा बरामद, दोनों गिरफ्तार

चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपित।

धर्मशाला, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत पुलिस थाना नूरपुर के कुलयाणा में दो लोगों से 7.92 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। नशा तस्करों की पहचान सुरेन्द्र पुत्र प्रीतम चंद व साहिल पुत्र रविन्द्र कुमार दोनों निवासी गांव व डाकखाना भटटू तहसील पालमपुर जिला कांगडा के रूप में हुई है। उपरोक्त दोनों आरोपितों को गिरफतार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

जिला पुलिस नूरपुर ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें ।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top