Madhya Pradesh

मैहर में प्रयागराज महाकुंभ जा रहीं तीन गाड़ियां आपस में टकराईं, 5 यात्री घायल, हाईवे पर लगा लंबा जाम

मैहर में प्रयागराज महाकुंभ जा रहीं तीन गाड़ियां आपस में टकराईं

मैहर, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मैहर में रविवार दोपहर प्रयागराज महाकुंभ जा रही यात्रियाें से भरी तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में पांच लाेग घायल हुए है। सभी घायलों को टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

जानकारी के अनुसार घटना रविवार दाेपहर करीब 1:35 बजे की है। खेरवासानी टोल प्लाजा के पास एनएच-30 पर यह हादसा तब हुआ जब आगे चल रही तूफान गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसके चलते पीछे से आ रही एसयूवी कार एमएच 24 बीआर 2357) उससे टकरा गई और फिर एसयूवी के पीछे से आ रही बस जीजे 14 डब्ल्यू 0399 ने भी टक्कर मार दी। हादसे में नागपुर, महाराष्ट्र के पांच यात्री घायल हुए, जिनमें विनोद (31), चंद्रकांत (29), श्रीकांत (44), अनुपमा (52) और रवि (31) शामिल हैं। सभी घायलों को टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू किया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top