Madhya Pradesh

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा दो परीक्षा केन्द्रों में संपन्न, प्रथम पाली में 143 तथा द्वितीय पाली में 153 रहे अनुपस्थित

फाईल

अनूपपुर, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की 2025 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार 16 फरवरी को जिले के दो परीक्षा केन्द्रों में तथा दो पालियों में प्रातः 10 से दोपहर 12 तक एवं दोपहर 2:15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की गई। प्रथम पाली में 759 में 143 एवं द्वितीय पाली में 153 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा प्रभारी एवं अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में परीक्षा को संपन्न करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी। अनूपपुर जिले में प्रारंभिक परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित किए गए थे, जिसमे शासकीय तुलसी महाविद्यालय तथा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केन्द्र में केंद्राध्यक्ष सहित आवश्यक अमले की तैनाती की गई थी। परीक्षा केन्द्रो में परीक्षार्थियों के बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ ही पेयजल, साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था की गई थी तथा प्रारंभिक परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आवश्यक प्रबंध के साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

परीक्षा प्रभारी एवं अपर कलेक्टर ने बताया है प्रथम पाली में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दर्ज 400 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 328 परीक्षार्थी उपस्थित थे 72 अनुपस्थित रहे। इसी तरह शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 359 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 288 छात्र उपस्थित रहे 71 अनुपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि द्वितीय पाली में भी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 400 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 320 परीक्षार्थी उपस्थित रहे 80 अनुपस्थित रहे शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 359 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 286 परीक्षार्थी उपस्थित रहे 73 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top