Uttar Pradesh

महादेवा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के  साथ पुलिसकर्मी व दुकानदार करें अच्छा बर्ताव : एएसपी

फोटो

बाराबंकी 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने रविवार को महादेवा पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मियों व दुकानदारों के साथ एक बैठक की।

उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए पुलिस कर्मियों से कहा कि ड्यूटी प्वाइंट पर ही वह अपनी ड्यूटी करें। ड्यूटी खत्म होने पर रिलीवर के आने पर ही ड्यूटी प्वाइंट छोड़ें। मेला आए हुए श्रद्धालुओं के साथ बहुत ही सम्मानजनक व्यवहार करें जिससे उन्हें मित्र पुलिस का एहसास हो। महाकुंभ मेले के चलते बाहरी जिलों से पुलिस बल नहीं मिलेगा, इसलिए मेला सुरक्षा की जिम्मेदारी आप ही लोगों के कंधों पर है, इसे बखूबी निर्वहन करें। एएसपी ने दुकानदारों से कहा कि अपनी दुकानों पर निर्धारित रेट लिस्ट अवश्य लगायें। अतिक्रमण न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान दें। परिचय पत्र व आधार कार्ड जरूर रखें। किसी भी प्रकार की लड़ाई-झगड़ा न करें। यदि कोई समस्या आती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। होटल व चाट के ठेले वाले अच्छा खान-पान रखें। खाने-पीने की वस्तुओं में सफाई का विशेष ध्यान दें। खाद्य निरीक्षक समय-समय पर खान-पान की सामग्री पर विशेष नजर रखें।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top