Uttar Pradesh

प्रशासन सतर्क, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुगम सेवा

मां विंध्यवासिनी।
मां विन्ध्वासिनी की कृपा से प्रशासन सतर्क, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुगम सेवा

डीएम ने संभाली व्यवस्था, झांकी दर्शन होंगे और भी सरल

मीरजापुर, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रविवार को मध्यान्ह आरती के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने औचक निरीक्षण कर झांकी दर्शन को सुव्यवस्थित कराने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। मंदिर परिसर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाते हुए, उन्होंने श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन प्राप्त हो, इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए।

गेट नंबर दो पर अत्यधिक भीड़ देखकर डीएम ने मौके पर पुलिस अधिकारियों को तलब किया और व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और भीड़ प्रबंधन को प्रभावी बनाया जाए।

दिल्ली हादसे के बाद अलर्ट मोड में प्रशासन

न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना के बाद, विन्ध्याचल व मीरजापुर रेलवे स्टेशनों पर प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। रविवार को मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह ने मंदिर और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम

कुंभ मेले के चलते श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन सतर्क है। 14 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां जरूरत पड़ने पर भक्तों को रोका जाएगा। रविवार दोपहर तक करीब 2.5 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे, और यह संख्या शाम तक 5 लाख तक पहुंचने की संभावना है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top