Haryana

गन्नाैर विधायक कादियान ने 30वीं बार किया रक्तदान

16 Snp-2  सोनीपत: रक्तदान शिविर में रक्तदान करते विधायक         देवेंद्र कादियान व क्लब के प्रधान अंकित मल्हौत्रा।

-युवाओं को प्रोत्साहित किया 112

यूनिट रक्त एकत्रित

सोनीपत, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । गन्नौर

शहर के गांधी नगर स्थित निजी स्कूल में रविवार को लायंस क्लब गन्नौर गौरव द्वारा रक्तदान

शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ स्थानीय विधायक देवेंद्र कादियान

ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में सेहत टीम ने करीब 112 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

विधायक कादियान ने भी 30वीं बार रक्तदान किया और कहा कि हम सभी को जीवन मे रक्तदान

करना चाहिए।

क्लब अध्यक्ष अंकित मल्होत्रा व स्कूल संचालक संजीव राय ने कहा कि रक्तदान

महादान है। रक्तदान के लिए बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिए। इस अवसर पर हरीश वाधवा, शालू वाधवा,

डिंपी मल्होत्रा, भावना जाग्या, प्रवीन कामरा, तरुण चुघ, गीता चुघ, शालू राय, संजीव

राय, शिल्पा राय, सुभाष रोहिल्ला आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top