West Bengal

सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत

नंदीग्राम, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना रविवार सुबह नंदीग्राम थाना अंतर्गत वेकुटिया गांव में हुई।। मृतकों के नाम -मानस गिरि और मृत्युंजय जाना बताये गये हैं। इसके अलावा घर के मालिक कनाई जाना भी गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं। उनका नंदीग्राम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार को दो मजदूर सेप्टिक टैंक साफ करने के लिए कनाई के घर गए थे। घर के मालिक ने स्वयं सफाई में मदद की। टैंक के अंदर काम करते समय, जहरीले धुएं के कारण वे अचानक बेहोश हो गए। परिवार के सदस्यों ने उन्हें नंदीग्राम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मानस और मृत्युंजय को मृत घोषित कर दिया। कनाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top