Jammu & Kashmir

पुलिस ने जुआ खेलने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया, दांव पर लगी रकम और ताश के पत्ते किए जब्त

बडगाम 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । बडगाम जिले के नरबल क्षेत्र में जुआ खेलने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से दांव पर लगी रकम और ताश के पत्ते जब्त किए।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा पुलिस पोस्ट नरबल को विश्वसनीय स्रोतों से विशेष सूचना मिली कि कुछ अज्ञात व्यक्ति जवाहरपोरा नरबल गांव के पास खुली कृषि भूमि में जुआ खेलने में व्यस्त हैं। यह सूचना मिलने पर प्रभारी पुलिस पोस्ट नरबल के नेतृत्व में पुलिस दल ने उस स्थान पर छापा मारा और अवैध जुआ गतिविधियों में शामिल पांच लोगों को पकड़ लिया और उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी अभियान के दौरान उनके कब्जे से 33500 रुपये दांव पर लगी रकम और ताश के पत्ते जब्त किए गए।

बयान में कहा गया है कि इन लोगों की पहचान निसार अहमद डार पुत्र अब्दुल रहमान डार निवासी चनाबल मीरगुंड बारामुल्ला, मोहम्मद भट पुत्र अब्दुल अजीज भट निवासी घाट सोजीथ गोरीपोरा, शाहनवाज अहमद शेख पुत्र बशीर अहमद शेख निवासी मतिपोरा पट्टन, रसूल पर्रे पुत्र अब्दुल रहीम पर्रे निवासी सुंबल सोनावारी और मोहिद्दीन राथर पुत्र अब्दुल रहीम राथर निवासी अलंबल मीरगुंड के रूप में हुई है।

तदनुसार कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन मगाम में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू की गई है। बयान में आगे कहा गया है कि ये कार्रवाई क्षेत्र में जुआ और संबंधित गतिविधियों को रोकने के लिए जम्मू और कश्मीर पुलिस की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top