Uttrakhand

उत्तराखंड बजट सत्र की तैयारियां तेज, ई-नेवा के तहत पहली बार होगा संचालन

बजट सत्र से पहले अधिकारियाें काे ब्रीफ करती विधानसभा अध्यक्ष।

देहरादून, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र पहली बार नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (ई-नेवा) के तहत संचालित होने जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शनिवार को अधिकारियों संग बैठक कर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों की टेक्नोलॉजी सहायता के लिए दो इंजीनियरों को सत्र अवधि में विधानसभा भवन में नियुक्त करने का निर्देश दिए हैं। इंटरनेट सेवा में सुधार के लिए विधानसभा सचिवालय को निर्देश दिए गए कि नेटवर्क की बैंडविड्थ स्पीड बढ़ाई जाए और इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों सत्र के दौरान विधानसभा भवन में मौजूद रहें। साथ ही, पूरे विधानसभा परिसर में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

विधानसभा अध्यक्ष ने बजट सत्र की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर शासन, पुलिस और विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक न हो। विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सत्र के दौरान प्रवेश पत्र के बिना विधानसभा परिसर में वाहन लाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अतिरिक्त, विधायकों की संस्तुति पर एक आगंतुक को और मंत्रियों की संस्तुति पर दो आगंतुकों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल बसों या अन्य किसी भी साधन से परीक्षा केंद्रों को जा रहे परीक्षार्थियों और एम्बुलेंस की आवाजाही में किसी भी प्रकार के व्यवधान उत्पन्न न करने के निर्देश दिए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि सत्र की पूरी कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग और वेबकास्टिंग सूचना एवं लोक संपर्क विभाग तथा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड डेवलपमेंट एजेंसी (आ.ई.टी.डी.ए.) द्वारा की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विधानसभा की कार्यवाही जनता तक पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंच रही है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग को भी आवश्यक चिकित्सा दल, दवाइयां और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके साथ ही, निर्बाध विद्युत आपूर्ति,, स्वच्छ पेयजल और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली, डीएम देहरादून सविन बंसल, एसई यूपीसीएल वीके सिंह, वीएस डोगरा जल संस्थान, एडीजी ऐपी अंशुमान, आईजी सिक्योरिटी के. एस नग्याल, एसएसपी देहरादून अजय सिंह आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top