Uttar Pradesh

एमजीयूजी की रासेयो इकाइयों ने गांवों में लगाया विशेष शिविर

एमजीयूजी की रासेयो इकाइयों ने गांवों में लगाया विशेष शिविर*
एमजीयूजी की रासेयो इकाइयों ने गांवों में लगाया विशेष शिविर*
एमजीयूजी की रासेयो इकाइयों ने गांवों में लगाया विशेष शिविर*

गोरखपुर, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) की इकाइयों (माता शबरी एवं पारिजात इकाई) ने रविवार को विभिन्न ग्रामों में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूक किया।

विश्वविद्यालय के फार्मास्युटिकल विज्ञान संकाय में संचालित रासेयो की माता शबरी इकाई की तरफ से रहमत नगर, मानीराम में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता, कैंसर से बचाव, नशा मुक्ति जैसे सामयिक विषयों पर सहन जानकारी दी गई। शिविर का संचालन रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार सिंह ने किया। आयोजन में ग्राम प्रधान कृष्ण मोहन चौधरी का विशेष सहयोग रहा।

रासेयो की पारिजात इकाई ने सिकटौर ग्राम सभा में शिविर लगाया। यहां ग्रामीणों को खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर जारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। डॉ. विमल कुमार और डॉ. अखिलेश दुबे के मार्गदर्शन में शिविर का नेतृत्व डॉ. आयुष कुमार पाठक* ने किया। इस शिविर में ग्राम प्रधान राकेश सिंह का विशेष सहयोग रहा।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top