Uttar Pradesh

शादी के 48 घंटे बाद पत्नी बोली रहूंगी प्रेमी के साथ, पति ने थाने में दी तहरीर 

नवविवाहित

जालौन, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कुठौंद थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपनी नवविवाहिता पत्नी के खिलाफ थाना मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि शादी के 48 घंटे बाद ही पत्नी ने पति से कहा कि वो उसके साथ नहीं बल्कि प्रेमी संग रहना चाहती है।

कुठौंद थाना में तहरीर देते हुए लक्ष्मीकांत ने पुलिस को बताया कि 13 फरवरी को उसकी शादी निकिता नाम की लड़की से हुई। 14 फरवरी को विदा कराने के बाद लक्ष्मीकांत के साथ दुल्हन निकिता अपनी ससुराल पहुंची। शादी की पहली रात शनिवार को जब लक्ष्मीकांत अपने कमरे में पहुंचा तो निकिता ने कहा कि वो उसके साथ नहीं रहना चाहती है। वो एक लड़के से प्रेम करती है और उसी के साथ रहेगी। रात भर दोनों में इस बात को लेकर कहासुनी होती रही। मामले की जानकारी घरवालों को हुई तो निकिता की मां को बुलाया गया। परिवार और रिश्तेदारों साथ पंचायत हो ही रही थी कि इसी दौरान मौका पाकर निकिता अपनी मां के साथ वहां से फरार हो गई।

इसके बाद लक्ष्मीकांत ने यूपी पुलिस 112 नम्बर पर फोन कर इसकी सूचना दी। कुठौंद थाना में पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज करायी। लक्ष्मीकांत का कहना है कि जब लड़की के परिजनों को प्रेमी के होने की जानकारी थी तो उसके साथ शादी क्यों कराई। ऐसे में वह निकिता को रखने के लिए तैयार नहीं है। उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

थानाध्यक्ष सुनीत मिश्रा ने बताया कि मामला थाने में आया था, जिसमें युवक द्वारा शिकायत की गई है। इसे संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top