Haryana

हिसार : दिलदार पूनिया सर्वसम्मति से बने जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान

जाट शिक्षण संस्थान के नवनियुक्त प्रधान दिलदार पूनिया व बैठक में उपस्थित संस्था सदस्य।

जाट शिक्षण संस्थान की आम सभा की वार्षिक बैठक का आयोजन

हिसार, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । जाट शिक्षण संस्थान की आम सभा की वार्षिक बैठक हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से उपप्रधान दिलदार पूनिया को संस्था का प्रधान चुना गया। जाट

शिक्षण संस्थान के प्रवक्ता एवं कार्यकारिणी सदस्य हर्ष बामल ने रविवार को बताया कि

संस्था के प्रधान अजमेर ढांडा का करीब एक वर्ष पूर्व निधन हो गया था, जिसके बाद ये

प्रधान पद रिक्त चल रहा था। इसके चलते संस्था के सुचारू संचालन को लेकर नए प्रधान का

चुनाव करने का निर्णय लिया गया, जिसके लिए यह बैठक बुलाई गई।

बैठक में जिला रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से चुनाव के लिए नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर

भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से दिलदार पूनिया को प्रधान

चुना गया।प्रवक्ता हर्ष बामल ने बताया कि बैठक में संस्था के विकास तथा कॉलेज में नए

कोर्स शुरू करवाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि जाट शिक्षण संस्थान

के अंतर्गत आने वाले स्कूल व कॉलेजों में काफी विकास कार्य करवाए गए हैं।

संस्था का

लक्ष्य है कि जाट शिक्षण संस्थान को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान बनाया जाए।

इसको लेकर सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर टीका राम ढांडा, सुशील लाम्बा, महासचिव परविंद्र मलिक, कोषाध्यक्ष

सागर सिवाच, पूर्व आयुक्त युद्धवीर ख्यालिया, कृष्ण गोदारा, जगजीत सिंह जंगी, सुखबीर

गोयत सहित संस्था के काफी सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top