Haryana

सोनीपत में  लाखाें की अफीम के साथ एक काबू

सोनीपत, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में मादक पदार्थों की तस्करी मामले में एक व्यक्ति को

815 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पकड़ी गई अफीम

की कीमत सात लाख 70 हजार रुपए आंकी जा रही है।

पुलिस

के अनुसार रविवार की अल सुबह एएसआई विजयश्वर अपनी टीम के साथ बीपीएस खानपुर कलां

के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि हरबीर नाम का व्यक्ति सफेद थैली में

अफीम लेकर गांव सरगथल से कासंडी की ओर आ रहा है।

पुलिस

टीम कासंडी-सरगथल रोड पर पहुंची, जहां संदिग्ध व्यक्ति मिला। कानूनी प्रक्रिया का पालन

किया आरोपी की तलाशी के अधिकारों से अवगत कराया। आरोपी की मांग पर राजपत्रित अधिकारी

की मौजूदगी में तलाशी की गई। गोहाना एसीपी ऋषिकांत की उपस्थित में की गई तलाशी में

आरोपी हरबीर निवासी गांव कासंडी से 815 ग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम को कानूनी

प्रक्रिया के तहत प्लास्टिक जार में सील कर मोहर लगाई गई। जांच में पाया गया कि आरोपी

के पास अफीम रखने का कोई वैध लाइसेंस या परमिट नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे

की कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top