CRIME

जींद:नशे की लत से तंग भाई ने की थी भाई की हत्या,गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में दोनों हत्यारोपित।

जींद, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । गांव मोरखी में पांच दिन पहले हुई युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिदया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के भाई व उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। मृतक का भाई अपने भाई की नशेड़ी प्रवृत्ति व घरेलू कलह से परेशान था। जिस पर उसने अपने दोस्त के साथ मिल ईंट मार कर की थी। हत्या से पूर्व मृतक को शराब पिलाई, फिर हत्या कर शव को डे्रन में डाल दिया था।

गौरतलब है कि गांव मोरखी निवासी राहुल (22) का शव गत 11 फरवरी को गांव के निकट पडाना ड्रेन में बरामद किया था। मृतक के सिर में चोट का निशान था। परिजनों ने मृतक को नशेड़ी बताया था। मृतक की पत्नी भी झगड़ा कर दस फरवरी को मायके चली गई थी। रातभर मृतक घर नही लौटा था। पुलिस ने मृतक के पिता राजबीर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए मृतक के छोटे भाई रोहित तथा उसके दोस्त मामन की गिरफ्तार कर लिया। रोहित ने बताया कि शाम को उन्होंने राहुल को ड्रेन पर बुला कर शराब पिलाई फिर र्इंट से वार कर हत्या कर दी और शव को ड्रेन मे डाल दिया। रविवार को जानकारी देते हुए सफीदों के डीएसपी गौरव शर्मा ने बताया कि मृतक के छोटे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिल कर बडे भाई की हत्या की थी। दोनों आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top