Uttar Pradesh

रोहनिया में तेज रफ्तार बस 8 फीट गहरे गड्ढे में पलटी, 12 से अधिक यात्री घायल

पलटी बस

—प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर बस वाराणसी आ रही थी

वाराणसी,16 फरवरी (Udaipur Kiran) । रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर सुईचक उसरा स्थित राजभर बस्ती के सामने रविवार को एक तेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 8 फीट गहरे गड्ढे में पलट गयी। हादसे में 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुन कर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी देकर राहत कार्य में जुट गए। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने सभी घायलों को बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला। इसके बाद सभी को एंबुलेंस से मंडलीय कबीरचौरा अस्पताल भिजवाया। बस प्रयागराज से 40 श्रद्धालुओं को लेकर वाराणसी लौट रही थी। चालक नींद की झपकी लगने पर बस से नियंत्रण हो बैठा और बस पलट गई। पुलिस अफसरों के अनुसार घायलों में चौरल इंदौर मध्य प्रदेश निवासी लक्ष्मी नारायण चौहान(40 ), लोकेश पवार उम्र 35 वर्ष, नेहा व्यास उम्र 32 वर्ष, सुख वृष्टि न्यू टाउन कोलकाता निवासी रणदीप ओझा उम्र 40 वर्ष को कबीर चौरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । वहीं पश्चिम बंगाल निवासिनी पूजा चक्रवर्ती को आराजी लाइन सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया। अन्य यात्रियों को हल्की-फुल्की चोट लगी। वे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर के लिए रवाना हो गए।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top