Assam

कोकराझार में 17 फरवरी को विस बजट सत्र की कार्यवाही लिए बंद रहेगा बाजार

असमः बीटीसी विधानसभा भवन (फाइल फोटो)

कोकराझार (असम), 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । कोकराझार जिला प्रशासन ने 17 फरवरी को कोकराझार नगर के दैनिक बाजार और साप्ताहिक हाट बाजार को अस्थायी रूप से बंद रखने की घोषणा की है।

यह निर्णय असम विधान सभा के बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए लिया गया है। ज्ञात हो कि पहली बार विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही कोकराझार के बोडोफा नगर स्थित बीटीसी विधानसभा में आयोजित होगी।

बाजार बंद रखने का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना और आगंतुक गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। जिला प्रशासन ने जनता और व्यापारियों से इस अस्थायी निर्णय को लागू करने में सहयोग की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि असम विधानसभा का बजट सत्र 17 फरवरी से आरंभ होकर 25 मार्च तक आयोजित हो रहा है। हालांकि, सदन की सभी बैठकें गुवाहाटी स्थित विधानसभा में आयोजित होगी। वहीं, सदन की पहले दिन की कार्यवाही बीटीसी विधानसभा में आयोजित होगी। यह पहली बार जब विधानसभा की बैठक राजधानी के बाहर होने जा रही है। विधानसभा की बैठक को देखते हुए कोकराझार जिला शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सदन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आरंभ होगी।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top