Bihar

बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारी और कर्मियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में शामिल अधिकारी और कर्मचारी

भागलपुर, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भागलपुर रेशम भवन में रविवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर के सभी सदस्यों का वित्तीय वर्ष 2024-25 के तृतीय तिमाही समाप्ति तक एवं लक्ष्य 3.0 के विजेता शाखा स्टाफ के सम्मान समारोह में भारत सरकार वित्त मंत्रालय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष कुमार झा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई।

इस सम्मान समारोह में बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारी और कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भागलपुर, बांका, मुंगेर सहित अन्य कई जिलों के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम के शुरुआत सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारी और कर्मियों को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार झा, पुरुषोत्तम कुमार घोष, राणा रणबीर घोष, प्रकाश गुप्ता, रंजन कुमार, अतुल कुमार के अलावा पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top