Haryana

यमुनानगर:  इलेक्ट्रिक बसों का रोडवेज सांझा मोर्चा करेगा विरोध: महिपाल सौदे 

बैठक के दौरान रोडवेज सांझा मोर्चा के पदाधिकारी

यमुनानगर, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार द्वारा रोडवेज में लाई जा रही इलेक्ट्रिक बसों के विरोध को लेकर हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा डिपो की एक अहम बैठक यमुनानगर कार्यालय में प्रधान महिपाल सौदे की अध्यक्षता में की गई।

रविवार को बैठक के दौरान प्रधान महिपाल सौदे ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों को लेकर सांझा मोर्चा डिपो यमुनानगर में विरोध-प्रदर्शन को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया है।

उन्होंने कहा कि रोडवेज सांझे मोर्चे की मुख्य मांगे है कि सरकार इलेक्ट्रिक बसों को लेकर ना आये। रोडवेज इन बसों के लिये 62.50 पैसे प्रति किलोमीटर देता है और इन बसों से आय 35 रूपये प्रति किलोमीटर हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि डिपो स्तर की समस्याओं के बारे महाप्रबंधक से कई बार बातचीत हो चुकी हैं परंतु महाप्रबंधक द्वारा मानी हुई माँगों को भी अभी तक लागू नहीं किया है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि डिपो प्रशासन साँझा मोर्चा से जल्द से जल्द बातचीत करे व सरकार तुरंत अपने इस फैसले को वापिस ले अन्यथा साँझा मोर्चा बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा। जिसकी जिम्मेदारी डिपो प्रशासन व सरकार की होगी। गेट मीटिंग व विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों कर्मचारी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगे।

उन्होंने कहा कि आगामी 24 फरवरी को ऑल इंडिया रोड़वेज वर्कर्स फेडरेशन दिल्ली में निजीकरण के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी वहीं हरियाणा रोडवेज साँझा मोर्चा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर आठ मार्च को रोहतक में सभी कर्मचारियों की कन्वेंशन करके आगामी आंदोलन की घोषणा करेगा।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top