Bihar

घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाया लाखों की संपत्ति

चोरी के बाद घर में बिखरा सामान

पूर्वी चंपारण,16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रक्सौल शहर के वार्ड संख्या 11 में बीती रात अजय सिंह के घर चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के कीमती सामान उड़ा ले गये। घटना तब हुई जब पीड़ित मकान मालिक अजय सिंह और उनके भाई विनय सिंह अपनी माता के निधन के बाद पैतृक गांव हाजीपुर दाह संस्कार के लिए गए थे।

घर में कोई नहीं होने की जानकारी मिलते ही चोरों ने इस मौके का फायदा उठाया और पूरे घर को खंगाल डाला।चोरों ने बड़ी सफाई से मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। एक-एक कमरे की तलाशी लेते हुए घर में रखे कीमती जेवरात, नकदी समेत अन्य बहुमूल्य सामान लेकर फरार हो गए। सुबह पड़ोसियों ने जब घर का गेट खुला देखा, तो उन्हें संदेह हुआ। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।

रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस को संदेह है कि किसी स्थानीय व्यक्ति को घर खाली होने की जानकारी थी, जिसके बाद ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top