Madhya Pradesh

राजगढ़ः ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, एक घायल

एक युवक की मौत एक घायल

राजगढ़,16 फरवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में संस्कृति होटल के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनमें से एक 25 वर्षीय युवक ने जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और ट्रक चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित संस्कृति होटल के सामने खिलचीपुर तरफ से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एचआर 73 बी 2162 ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक अनदेखी करते हुए बाइक सवार युवकों को 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में बाइक सवार जितेन्द्र (25)पुत्र मानसिंह राठौर निवासी बारद्वारी राजगढ़ और सुरेन्द्रसिंह(36)पुत्र गोरेलाल निवासी शिक्षक काॅलोनी राजगढ़ गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनमें से जितेन्द्र राठौर ने जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top