Haryana

फरीदाबाद : साइक्लोथॉन का उद्देश्य शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना : विक्रम सिंह

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साइक्लोथॉन में भागीदार बनते डीसी विक्रम सिंह व आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त नरेंद्र यादव।

फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत हुआ साइक्लोथॉन का आयोजन

फरीदाबाद, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के खेल एवं युवा मामले के फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत रविवार को सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। साइक्लोथोन का शुभारंभ डीसी विक्रम सिंह तथा फिट इंडिया मूवमेंट के ब्रांड एंबेसडर एवं आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त नरेंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर डीसी विक्रम सिंह और आयकर विभाग से संयुक्त आयुक्त नरेंद्र यादव ने स्वयं भी साइकिल चलाते हुए इस साइक्लोथॉन में भाग लिया। साइक्लोथोन से पूर्व पतंजलि योग संस्थान की योगा टीम द्वारा योग क्रियाएं करते हुए सभी खिलाडिय़ों एवं अभिभावकों को योग के प्रति प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि साइक्लोथॉन का उद्देश्य शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। साइकिल चलाने से एक ओर जहां शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक भागीदारी का संदेश दिया जाता है। साइकिलिंग न केवल फिट रहने का एक शानदार तरीका है, बल्कि यह स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का भी सशक्त माध्यम है। साइकिल चलाना सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए उत्तम रहता है, इससे शरीर के विकारों को दूर करने में सहायता मिलती है। यह इंसान का वजन नियंत्रित रखता है और कैलोरी जलाने में मदद करता है। इसके साथ ही सहनशक्ति बढ़ाने में सहायता करने के साथ-साथ शरीर की मांसपेशियों और हड्डियों को भी मजबूत करने का कार्य करता है। इंडिया मूवमेंट के ब्रांड एंबेसडर एवं आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त नरेंद्र यादव ने कहा कि लोगों को शारीरिक और मानसिक फिट रखने के प्रति जागरूक करने की दिशा में यह एक प्रयास है। आज के आधुनिक व भागदौड़ भरे समय में लोग फिटनेस के प्रति काफी जागरूक हो चुके हैं। लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग करने के बारे में इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। समाज में जागरूकता फैलाने के लिए साइक्लोथॉन एक अच्छी पहल है। यह साइक्लोथॉन फरीदाबाद के सेक्टर-12 में स्थित खेल परिसर से आरंभ हुई तथा सेक्टर-15, एस.आर.एस. मॉल, बाटा रोड, एचएसवीपी कार्यालय से होते हुए खेल परिसर सेक्टर-12 में ही जाकर सम्पन्न हुई। इस साइक्लोथोन में खेल विभाग के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्र के लगभग 200 खिलाडिय़ों तथा उनके अभिभावकों द्वारा भाग लिया गया। यह आयोजन फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के डिप्टी सीईओ अमित मान व जिला खेल अधिकारी देवेंद्र सिंह की देखरेख में करवाया गया। इस अवसर पर खेल विभाग के प्रशिक्षक चेतन गांधी, अरूण जालेंद्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top