CRIME

न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से शराब और कफ सिरप जब्त, दो गिरफ्तार 

Arrest

सिलीगुड़ी, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से जीआरपी की टीम ने शराब और कफ सिरप के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम मोहम्मद मनु और विशाल उरांव है। इनमें मोहम्मद मनु बिहार के दानापुर और विशाल उरांव जलपाईगुड़ी जिले के मोहित नगर का निवासी है।

एनजेपी जीआरपी सूत्रों, बीती रात स्टेशन में अभियान के दौरान फुट ओवर ब्रिज में संदिग्ध छह कार्टून नजर आया। जब पास में खड़े मोहम्मद मनु से पूछताछ की गई तो पुलिस को शक हो गया। कार्टून को खोलने पर उसे 100 बोतल शराब बरामद हुई। बाद में मोहम्मद मनु को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, स्टेशन परिसर पर पुलिस ने तीन संदिग्ध बैग के साथ विशाल उरांव को पकड़ा। जिनमें से 500 बोतल कफ सिरप बरामद हुई।

पुलिस के अनुसार, गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए इस नशीले पदार्थ की तस्करी करने की योजना थी। जीआरपी की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top