HEADLINES

अमेरिका से डिपोर्ट आठ अप्रवासी अहमदाबाद पहुंचे

अमेरिका से डिपाेर्ट हुए युवक काे अहमदाबाद हवाईअड्डे पर बंदाेबस्त के साथ ले जाती गुजरात पुलिस।

अहमदाबाद, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । अमेरिका में अवैध रूप से घुसे गुजरात के आठ अप्रवासियाें को लेकर विमान रविवार सुबह करीब 11.30 बजे अहमदाबाद हवाईअड्डे पहुंचा। हवाईअड्डे पर जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी लाेगाें को पुलिस बंदोबस्त के साथ काले पर्दे वाले वाहन में बिठाकर उनके घर के लिए रवाना किया गया। डिपाेर्ट सभी लाेगाें में मेहसाणा जिले के छह और गांधीनगर दाे नागरिक बताए जा रहे हैं।

अमेरिका में अवैध रूप से घुसे भारतीयों को वहां के प्रशासन ने डिपोर्ट करने का क्रम जारी है। दूसरे चरण में 116 अप्रवासी भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है। इसके तहत 15 फरवरी शनिवार की रात 11.40 बजे अमेरिकन एयरफोर्स का विमान अमृतसर पहुंचा, जिसमें 8 गुजराती समेत कुल 116 अप्रवासी भारतीय थे। जहां से गुजरात के रहने वाले नागरिकाें को दिल्ली लाया गया। रविवार सुबह गुजरात के सभी नागरिक दिल्ली से अहमदाबाद हवाईअड्डे पहुंचे। डिपोर्ट किए गए गुजरात के नागरिकाें में गांधीनगर कलाेल के धवल लुहार व रुद्र लुहार हैं, जबकि मेहसाणा जिले के मिहिर ठाकोर, धीरज कुमार पटेल, केनिश चौधरी, आरोहीबेन गोस्वामी, दीपकपुरी गोस्वामी, पूजाबेन गोस्वामी शामिल हैं।

अहमदाबाद के कलेक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि डिपाेर्ट सभी अप्रवासी नागरिकाें को पुलिस की गाड़ी से उनके घरों के लिए रवाना किया गया है। जिला कलेक्टर को किसी तरह का पत्राचार नहीं हुआ है। इस तरह के मामलों में पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाती है।

पहले चरण में अमेरिका ने 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया था। यह सभी 5 फरवरी को अमेरिकी एयरफोर्स विमान से अमृतसर पहुंचे थे। जिनमें से गुजरात के 33 लोगों को 6 फरवरी 2025 को अहमदाबाद लाया गया था। अब दूसरे चरण का विमान आने के बाद तीसरे चरण में 16 फरवरी की रात 10 बजे अमेरिका का विमान अमृतसर हवाईअड्डे पर पहुंचेगा, जिसमें डिपोर्ट किए गए 157 भारतीय सवार बताए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top