Uttar Pradesh

जाैनपुर में श्रद्धालुओं की कार पलटने से एक की मौत, दस घायल  

अयोध्या काशी जा रही  श्रद्धालुओं से भरी वाहन पलटा ,एक श्रद्धालु की मौत 10 घायल जिला अस्पताल में भर्ती

जौनपुर, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । जलालपुर थाना क्षेत्र में सई नदी पुल के पास शनिवार देर रात ट्रक से बचने में तीर्थ यात्रियों की बोलेरो पलट गयी। हादसे में एक यात्री की मौत और 10 लोग घायल हो गये। इनमें तीन की हालत गंभीर है।

थाना प्रभारी घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर कोरिया के रहने वाले लगभग 12 लोग महाकुंभ स्नान के बाद रामलला के दर्शन को अयोध्या गये थे। शनिवार को वहां से वापस काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आ रहे थे। देर रात करीब एक बजे के आसपास उनकी कार कोडरी बाजार के सई नदी पुल के पास पहुंची थी, तभी आगे जा रही ट्रक से बचने के लिए चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इससे उनकी बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पलट गयी।

हादसे में प्रदीप कुमार (30) की मृत्यु हो गई। पुलिस ने अन्य घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया। वहीं घायलों में शकुंतला (45) रामदुलार (57) शिव शंकर साहू (43) और कृष्ण कुमार (35) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top