HEADLINES

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर दो सदस्यीय समिति ने जांच शुरु की

15 people die in stampede at New Delhi railway station, inquiry ordered

नई दिल्ली, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है। इसमें उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव के नेतृत्व में प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार शामिल हैं।

रेल मंत्रालय के अनुसार समिति ने अपनी जांच शुरू कर दी है और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सभी वीडियो फुटेज पूरी तरह सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।

हादसे के बाद आज सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।

उल्लेखनीय है कि कल रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ के कारण मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top