CRIME

एक माह से लापता युवक का शव जंगल से बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

धर्मशाला, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिले में ज्वालामुखी क्षेत्र के तहत बीते 18 जनवरी से लापता युवक का शव जंगल से बरामद हुआ है। 27 वर्षीय डिलीवरी बॉय का शव करीब एक माह बाद ज्वालामुखी के कालीधार जंगल में बरामद हुआ है। उक्त युवक बीते 18 जनवरी से लापता था और उसके परिजनों ने 19 जनवरी को पंचरुखी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

शव की स्थिति इतनी खराब थी कि पहचान करना मुश्किल था, लेकिन हाथ पर बने टैटू से परिजनों ने शव की पहचान की। परिजनों का आरोप है कि यह एक सुनियोजित हत्या है। मामला पंचरुखी के बटाहण गांव का है। मृतक की पहचान पंकज कुमार के नाम से हुई है।

उधर परिजनों ने आरोप लगाया है कि नीशू बाला, सुशील कुमार (शशि) और उत्तम चंद ने मिलकर पंकज का अपहरण किया, उसकी हत्या की और शव को जंगल में फेंक दिया। पलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

उधर शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया। मृतक के माता-पिता गायत्री देवी और सुरेश कुमार का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण उनका बेटा बच नहीं पाया।

पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम और विसरा जांच के आदेश दिए हैं। शव की पहचान की पुष्टि के लिए माता-पिता के डीएनए सैंपल भी लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

पंकज की लाश मिलने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा। गुस्साए ग्रामीणों ने पंचरुखी-सल्याणा रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि अगर समय रहते कार्रवाई की जाती तो शायद पंकज की जान बचाई जा सकती थी।

परिजनों के मुताबिक पंकज कुमार ब्लड सैंपल कलैक्शन व पार्ट टाइम जोमेटो में डिलीवरी देने का कार्य करता था। लापता होने के बाद उसकी मोटरसाइकिल घर से कुछ दूरी पर मिली थी। इस बीच माता-पिता ने पूरे रिश्तेदारों के पास ढूंढा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। ऐसे में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट 19 जनवरी को थाना पंचरुखी में दर्ज करवा दी गई थी।

वहीं डीएसपी ज्वालामुखी आर.पी. जसवाल ने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम करवा लिया है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पूरी सच्चाई सामने आएगी। अगर यह हत्या का मामला साबित होता है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top