Uttar Pradesh

मोटरसाइकिल सवारों ने मारी टक्कर, साइकिल सवार दूध विक्रेता की हुई मौत

बाराबंकी 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवारों ने दूध विक्रेता साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साइकिल व मोटरसाइकिल सवारों को सीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने साइकिल सवार को मृत घोषित कर दिया।

जबकि मोटरसाइकिल सवार दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में हो रहा है। शनिवार दोपहर कुर्सी कस्बे से साइकिल से दूध बेचकर घर जा रहे थाना क्षेत्र के नहानीपुर निवासी 50 वर्षीय माता प्रसाद को बसेरा गांव के सामने लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से जा रहे साजिद पुत्र मुकीम ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा सैद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को पुलिस से अस्पताल भिजवाया। जहां दूध विक्रेता माता प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों मोटरसाइकिल सवारों का इलाज जारी है। पुलिस ने कहा है शव को पीएम के लिए भिजवाकर कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top